google1b86b3abb3c98565.html

आंगनबाड़ी निर्माण राशि का दुरुपयोग सचिव को पड़ा महंगा, निलंबित  

आंगनबाड़ी भवन निर्माण में राशि का दुरुपयोग करना सचिव को महंगा पड़ गया। इसमें वित्तीय अनियमितताओं के लिए दोषी नन्हवारा सेझा सचिव रामभरोस सेन को निलंबित कर दिया गया है।

 कटनी। आंगनबाड़ी भवन निर्माण में राशि का दुरुपयोग करना सचिव को महंगा पड़ गया। इसमें वित्तीय अनियमितताओं के लिए दोषी नन्हवारा सेझा सचिव रामभरोस सेन को निलंबित कर दिया गया है। इनसे अब राशि की वसूली की  जाएगी।  इस संबंध में जिला सीईओ  गेमावत ने आदेश जारी कर दिया।   जनपद पंचायत बड़वारा में पदस्थ सचिव ग्राम पंचायत नन्हवारा सेझा, तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत धरवारा, विकासखंड ढीमरखेड़ा रामभरोस सेन को वित्तीय अनियमितता, आदेशों की अवहेलना किए जाने के फलस्वरूप जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सेन का मुख्यालय जनपद पंचायत बड़वारा नियत किया है।  ये था मामला   ग्राम पंचायत धरवारा में वर्ष 2016-17 में दो आंगनवाड़ी भवन निर्माण स्वीकृत की गई थी।  इसमें निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को अधिकृत किया गया था। जांच समिति द्वारा तत्कालीन सरपंच किशोरीलाल हल्दकार, सचिव रामभरोस सेन, ग्राम रोजगार सहायक व प्रभारी सचिव द्वय नरेंद्र हलदकार व राकेश रैदास द्वारा राशि आहरण किए जाने के बाद अभिलेखों में राशि का दर्ज होना नहीं पाया गया। इसलिए तत्कालीन सरपंच व तीनों सचिव प्रभारी सचिवों की प्रथम दृष्टया वित्तीय अनियमितता में संलिप्तता पाए जाने के कारण जिला सीईओ श्री गेमावत  द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई।  दुरुपयोग की गई राशि की होगी वसूली, नोटिस जारी  जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने नोटिस जारी कर तत्कालीन सरपंच किशोरीलाल हल्दकार से तीन लाख रुपए व तीनों सचिवों से एक- एक लाख रुपए वसूली के लिए नोटिस जारी किया है। संबंधितों के द्वारा नियत समय में समाधान कारक उत्तर प्राप्त नहीं होने एवं दुरुपयोग की गई राशि जमा नहीं किए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।