कटनी के बाकल के पास तेज रफ्तार बस पलटी 13 यात्री घायल
कटनीसिटी.कॉम
बाकल से पहले खमतरा रोड पर तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पलट गई। इस घटना में कई यात्री घायल हो गए।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार 13 यात्री घायल, बाकल पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
बस करीब दोपहर लगभग 3 बजे बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें सवार 24 यात्री मे से 13 यात्री घायल हो गए। घायलों में चार याित्रयों को गंभीर चोटें आई हैं। जिनको इलाज के लिए बालक थाना की पुलिस ने बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार बहोरीबंद से बाकल के लिए पांडेय बस सर्विस की बस क्रमांक सीजी-04, ई- 2933 यात्रियों को लेकर दोपहर में रवाना हुई थी। बहोरीबंद से लगभग 12 किलोमीटर दूर खमतरा के पास महावीर पेट्रोल पंप के सामने दोपहिया वाहन को बचाने में बस चालक ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे बस अचानक बेकाबू हो गई और बस खेत में जाकर पलट गई। हेमलता विश्वकर्मा पति बेडीलाल लाल विश्वकर्मा 36 साल निवासी बड़ी कल्हैया, कमला बाई चौधरी पति सुनील 27 साल निवासी पथराडी पिपरिया, पप्पू दहिया पिता बिट्टू दहिया 40 साल निवासी रैपुरा, राकेश बर्मन पिता रामकुमार बर्मन 22साल निवासी चड़नखेड़ा, छोटे चौधरी पिता लटकानिया चौधरी 45 साल निवासी मसंधा, अहान सिंह और पिता अमर सिंह 3 वर्ष निवासी गिदुरहा, अर्जुन चक्रवर्ती पिता टीवीमैकू चक्रवर्ती 36 वर्ष निवासी निमास, अब्दुल लतीफ खान पिता मोहम्मद नवीद खान 70 साल निवासी बायपास थाना गोहलपुर जिला जबलपुर, अंजना गौड़ पति अमर सिंह गौड़ 28 साल निवासी गिदुरहा, नत्थू प्रधान पिता किशोरी प्रधान 57 साल निवासी गिदुरहा, अमृता गौड़ पिता अमर सिंह गौड़ 5 साल निवासी गिदुरहा, गुलाब चक्रवर्ती पिता सुम्मा 29 साल निवासी निमास, राहुल बर्मन पिता रामकुमार बर्मन 22साल निवासी चंदनखेड़ा घायल हुए है। वहीं गंभीर रूप से पप्पू दहिया, अहान, अंजना, अमृता को मेडिकल जबलपुर रैफर किया गया है।हादसे की जानकारी लगने पर तुरंत बाकल थाना प्रभारी प्रीति पांडे स्टाफ के साथ पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को तुरंत प्राथमिक इलाज के लिए निजी वाहनों और एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और नर्सो ने घायलों को प्राथमिक इलाज दिया। बताया गया है कि कुल 13 घायलों में 9 याित्रयों को मामूली चोटें हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज दिया गया हैं। वहीं 4 को सिर, पैर, हाथ में गंभीर चोट होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल अस्पताल रैफर किया गया है। बाकल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।