कटनी पुलिस ने पकड़ा 123 किलो से अधिक गांजा
कटनीसिटी.कॉम।
कटनी पुलिस ने 123 किलो से अधिक गांजा पकड़ा। गांजे की यह स्लीमनाबाद के पास एक गांव से ले जाई जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने गश्त के दौरान यह गांजा पकड़ लिया। गांजा पकड़ने की कार्रवाई के बाद पुलिस ने बताया कि अभी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इससे बड़े खुलासे की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार यह मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है । पुलिस का मानना है कि पूछताछ में बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है एसपी सुनील जैन ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ जिले में लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
इस तरह पकड़ा गया गांजा
पुलिस ने बताया कि स्लीमनाबाद पुलिस देहात भ्रमण के लिए सैलारपुर के आगे वाहनों की जांच कर रही थी। उसी समय एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 18 सीए 3612 ग्राम नवलिया पिपरिया की तरफ से आ रही थी। इसे पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने के बाद भी तेज रफ्तार से कार चालक भाग रहा था। वाहन संदिग्ध लगने पर पुलिस ने दो किलोमीटर तक वाहन का पीछा किया। सैलारपुर गांव की तरफ भागते समय कार सड़क के कीचड़ में फंस गई और पुलिस ने कार चालक पकड़ लिया। इनमें एक आरोपी पुलिस से बचने के लिए कार से उतरकर जंगल की तरफ भाग गया। कार में बचे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने पुलिस को बताया कि उसका नाम राजा यादव पिता बाबू लाल (28) निवासी ग्राम अर्जुनी, थाना पाली जिला उमरिया का होना बताया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अंदर डिक्ी में तीन बोरी तथा बीच वाली सीट में चार बोरियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। आरोपित राजा यादव के कब्जे से एक क्विंटल23 किलो तीन सौ ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा पुलिस ने कार से बरामद किया।
आरोपित के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामला को विवेचना में लिया गया है। मौके से फरार आरोपित के संबंध में एवं जब्त मादक पदार्थ से जुड़े तस्करों के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही बड़े नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा। कार्रवाई सुनील जैन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, एसडीओपी मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद संजय दुबे सहित पुलिसबल ने कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर उमेश जोगा के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री में रोकथाम के लिए विशेष दल के गठन किए गए हैं। इसमें गठित विशेष दल द्वारा जबलपुर संभाग एवं सीमावर्ती संभागों में फैले अवैध मादक पदार्थों की जानकारी दी गई।
इस कार्रवाई में निरीक्षक संजय दुबे स्लीमनाबाद थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक नीरज दुबे, उपनिरीक्षक रोही ज्योतिषी, संतराम यादव, सहायक उपनिरीक्षक अनुराग पाठक, संतोष सिंह, राजेश कोरी, प्रधान आरक्षक सुशील पांडेय, अजीत बागरी, आशीष आर्मो, अंकित दुबे, अविनाश मिश्रा, आरक्षक सोने सिंह, रोहित सिंह, आशीष सोनी, प्रीतम मार्को, प्रशांत विश्वकर्मा, राजा साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।