Categories: katni city news

कटनी में दधिकांदो महोत्सव का आयोजन बाहर से आए दलों ने शहर में फोड़ी मटकी

कटनीसिटी.कॉम। शहर में विगत कई वर्षों से मनाया जाने वाला दधिकांदो उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बारिश के बीच श्रद्धालु बारिश के बीच उपस्थित रहे और दधिकांदो के दौरान मटकी फोड़ने वाले कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। दधिकांदो महोत्सव की शोभ्ाायात्रा 21 अगस्त 2022 दिन रविवार को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से बड़ी धूम-धाम एवं आकर्षक साज सज्जा के साथ देर शाम शुरू की गई। महापौर प्रीति संजीव सूरी व निगम अध्यक्ष मनीष पाठक मौजूद रहे। बारिश के बीच भी आयोजन के उत्साह में कमी नहीं रही। कार्यक्रम में श्री जालपा भगत मण्डली द्वारा भ्ागवान श्री की महाआरती की गई । श्री बजरंग बाल रामायण समाज ,मस्तराम अखाड़ा, रोजयोग केंद्र की संचालिका लक्ष्मी बहन के द्वारा, गहोई महिला समिति अर्चना सोनी, शिवाजी अखाड़ा, भारत सेवादल, सतीश मोर, सर्वशाक्ति वूमेन पावर, पुरवार मंडल, सुशील बरसैंया, गोलू नामदेव के द्वारा स्वचलित व जीवित झांकियां प्रस्तुत की गई। चल समारोह में बधाई उत्सव कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारियों द्वारा सुंदर-सुंदर झांकी भ्ाी लगाई गईं। दधिकांदो महोत्सव को इस मुकाम तक पहुचाने वाले प्रेमप्रकाश दीक्षित एवं संजीव चौदहा ने बताया कि इस बार नई पीढी को चल समारोह की संपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इसे वे बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। इस बार मांझी व्यायाम शाला -जबलपुर द्वारा व्यायाम प्रदर्शन , सतगुरू अखाड़ा सागर द्वारा झाझंर प्रदर्शन, कलाकारों द्वारा मनमोहक एवं आकर्षक नृत्य चल समारोह में रूस्तुत किया किया गया। चल समारोह में हनुमान जी की झांकी, नागेश्वर मंदिर सागर के कलाकारों द्वारा आकर्षण का केंद्र रहा। चल समारोह में छोटे छोटे बच्चों द्वारा कैतुक वेशभ्ाूषा में भ्ााग लेगें जिसका पुरूस्कार मंच में श्री बधाई उत्सव कमेटी द्वारा स्व अनिल खर्द की स्मृति में रूदान किया जाएगा । इस दौरान बधाई उत्सव कमेटी के संरक्षक राजू खंडेलवाल, राजू अग्रवाल, बिहारी सोनी, अनिरूद्ध अग्रवाल, गनेश मोर, ओमप्रकाद्गा टुड़हा, सुरेश सराफ, विपुल कोटक, अजय सरावगी, पदम त्रिपाठी, बेबू चौदहा, मनीष सराफ, संजय चौदहा-मंगू, अतुल बिलैया, गुड्डा सरावगी, पंकज त्रिसोलिया, अशओक नगरिया, निी दीक्षित, विनीत चौदहा, मयूर खण्डेलवाल, सुयद्गा खंडेलवाल, अखिलेश पुरवार, अभ्ािषेक बर्मन सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के दर्शकों की उपस्थिति भी रही।

admin

Recent Posts

कटनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज की मांग: PPP मॉडल पर भारी विरोध, 20 जनवरी को शहर बंद का ऐलान, सुबह से मंडी बंद

कटनी, 19जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को…

5 hours ago

कटनी न्यूज़ संकल्प से समाधान अभियान में फील्ड पर दिखें अधिकारी

विशेष शिक्षक बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं, जिससे…

17 hours ago

कटनी न्यूज़ मदन मोहन चौबे वार्ड में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक का जनसंवाद

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वार्ड भ्रमण और जनसंवाद की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी,…

18 hours ago

This website uses cookies.