google1b86b3abb3c98565.html

कटनी रेलवे स्टेशन के वाशिंग पिट में रेलवे की दो बोगी में लगी आग से मचा हड़कंप

कटनीसिटी.कॉम।
कटनी रेलवे स्टेशन के वाशिंग पिट में दो बोगियों में आग लगने से हड़कंप की स्थिति बन गई। रेलवे स्टेसन में इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में फायर वाहन बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया। मामले में रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ देर में स्थितियां सुधर गईं। कितनी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है और आग लगने के कारणों की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है।
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के वाशिंग पिट में खड़े दो कोच में अचानक आग भड़क गई। गुरुवार दोपहर बाद हुए हादसे से हड़कंप की स्थिति बन गई। आनन-फानन में फायरवाहन बुलाकर आग पर काबू पाया गया। कटनी रेलवे स्टेशन में वाशिंग पिट में खड़े दो कोच इस आगजनी की घटना से प्रभावित हुए। इस घटना से रेलवे को बड़े नुकसान की आशंका है। कटनीमें स्थित मुख्य रेलवे स्टेशन कटनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 के बाजू में स्थित रेलवे साइडिंग में ये कोच खड़े थे। बताया जा रहा है कि, जिस समय कोचों में आग भड़की तब ये दोनों ट्रेनें खाली खड़ी थीं। आगजनी की इस घटना के बाद स्टेशन परिसर पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया।
प्लेट फार्म नंबर 6 के पीछे है वाशिंग पिट
कटनी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पीछे वॉशिंग पिट है। इस बीच, रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया। कुछ ही घंटों में आग को काबू कर लिया गया। रेलवे आरपीएफ समेत बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। कुछ ही घंटों में आग को काबू कर लिया गया। मामले में रेलवे के एरिया मैनेजर आशीष रावलानी ने बताया कि रेलवे के दो कोच वाशिंग पिट में आग से प्रभावित हुए हैं। कितना नुकसान हुआ, आग लगने के क्या कारण रहे हैं। इसके लिए जांच समिति बनाई गई है। अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। जल्द ही आग लगने के कारणों की जांच कर पता लगाया जाएगा कि आखिर आग क्यों लगी।