google1b86b3abb3c98565.html

कटनी शहर में शासकीय स्कूलों का किया गया निरीक्षण

कटनी(सिटी.कॉम)।
कटनी शहर के विभिन्न स्कूलों को निरीक्षण किया गया। इससे पहले आदेश दिया गया था कि स्कूलों में बच्चों की तो छुट्टी कर दी गई है लेकिन शिक्षक स्कूलों में रहेंगे और लंबित कार्य निपटाएंगे। अति वृष्टि के चलते जिला प्रशासन द्वारा कक्षा 1 से12वीं तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई थी। लेकिन शिक्षकों को स्कूल जाकर लंबित कार्य निपटाने की बाध्यता से जुड़ा आदेश भी डाइट कटनी द्वारा प्रसारित किया गया था। शालाओं में शिक्षकों की गतिविधियों को देखने परखने के लिए ही जनपद शिक्षा केंद्र कटनी के सीएसी राजेश चौबे द्वारा विकासखंड की शालाओं का दिन भर आकस्मिक निरीक्षण कार्य किया गया।निरीक्षण की कड़ी में ठीक 4 बजे उपनगरीय क्षेत्र न्यू कटनी जंक्शन स्थित शासकीय मिडल स्कूल एनकेजे का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित शिक्षक सिंह मार्तण्ड सिंह राजपूत,प्रेमशंकरभारती, निधि पटेरिया, शाला प्रधान अजय मिश्रा के मार्गदर्शन में अपने-अपने कार्यों में तल्लीनता पूर्वक कार्य करते हुए लंन्बित कार्यों को कुशलता पूर्वक निपटाते पाए गए। सीएसी द्वारा उपस्थित शिक्षकों के कार्यों की सरहाना करते हुए, उन दो बीएलओ शिक्षक ज्ञानचंद कोष्टी और जितेन्द्र दुबे को भी धन्यवाद दिए जो शाला में उपस्थित होने के बाद फील्ड में जाकर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करते हुये घर -घर दस्तक देते देकर मतदाताओं केआधारकार्ड को वोटर आईडी से जोड़ने के कार्य में पूरी सक्रियता दिखा रहे थे।