दिनदहाड़े सेल्फी प्वाइंट का दरवाजा ले जाते वीडियो वायरल
कभी शहर के सुंदरता को बढ़ाने के लिए बनाया गए सेल्फी प्वाइंट के दरवाजा ले जाते एक वीडियो शहर के ग्रुपों पर वायरल हो गया
कटनी। कभी शहर के सुंदरता को बढ़ाने के लिए बनाया गए सेल्फी प्वाइंट के दरवाजा ले जाते एक वीडियो शहर के ग्रुपों पर वायरल हो गया। नगर निगम ने लाखों रुपये खचे से माधव नगर गेट के समीप सेल्फी प्वाइंट बनवाया था। रखरखाव के अभाव में यह सेल्फी प्वाइंट आज बदहाली का शिकार है। आई लव कटनी के नाम से बने इस सेल्फी प्वाइंट में लगे सामान को धीरे-धीरे चोर उखाड़ कर ले जा रहे हैं। सोमवार को जैसे ही सेल्फी प्वाइंट में लगे दरवाजे को उखाड़ कर ले जाते 1 चोर को राहगीर ने देखा वैसे ही उसने अपने मोबाइल में यह सारा वाकया कैद कर लिया। भीड़भाड़ भरे इस क्षेत्र में दिनदहाड़े चोर ने सेल्फी प्वाइंट में लगे दरवाजे को उखाड़ लिया। पहले ही बदहाल हो चुका है सेल्फी प्वाइंट कटनी शहर में लाखों की लागत माधवनगर के पास सेल्फी प्वाइंट बनवाया गया था। लेकिन धीरे-धीरे यह सेल्फी प्वाइंट बदहाल हो गया। जब इसे बनवाया गया था यहां पर आई लव कटनी भी लिखा गया था। यहां पर कुर्सियां रखी गईं थी ताकि लोग यहां पर आकर सेल्फी ले सकें लेकिन धीरे-धीरे यह पूरा सेल्फी प्वाइंट बदहाली की कगार पर पहुंच गया। अब स्थिति यह है कि लोग दिन दहाड़े इसका बचा हुआ सामान ले जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों की नजर इस पर नहीं है।
इनका कहना है
मामले अभी संज्ञान में आया है। इसे दिखवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। – सत्येंद्र धाकरे, आयुक्त नगरनिगम कटनी