google1b86b3abb3c98565.html

Katni Crime News दोस्त ने ही चलाई थी युवक पर गोली, पूछताछ के बाद हकीकत आई सामने

कोतवाली थाना अंतर्गत गोली चलाने के  मामले में पुलिस ने पूछताछ के बाद घटना की तह तक पहुंची है। काफी पूछताछ के बाद पीडि़त युवक ने असली वजह बताई है।

कटनी। कोतवाली थाना अंतर्गत गोली चलाने के  मामले में पुलिस ने पूछताछ के बाद घटना की तह तक पहुंची है। काफी पूछताछ के बाद पीडि़त युवक ने असली वजह बताई है।
युवक ने बताया कि युवक पर उसके दोस्त ने ही गोली चलाई थी। उसके दोस्त उसे इलाज के लिए मैहर लेकर गए थे।
सुरेंद्र जाटव अपने दोस्त मनु सोनी और वासू सोनी के साथ 20 जुलाई को रेवांचल एक्सप्रेस से कटनी आया था। मुड़वारा स्टेशन उतरने के बाद तीनों पैदल चलकर कटनी स्टेशन पहुंचे थे। स्टेशन से खिरहनी फाटक की ओर जाने के दौरान मनु सोनी ने कट्टा निकाला और फायर कर दिया।
यह गोली सुरेंद्र जाटव के दाहिने हाथ में लगी। मनु और वासू इलाज करवाने की बात कहकर सुरेंद्र जाटव को मैहर लेकर गए लेकिन वहां इलाज करवाने की बजाय उसे छोड़कर भाग गए। काफी देर बाद जब दोनों वापस नहीं लौटे  तो सुरेंद्र जाटव दमोह जाने के लिए कटनी कटनी आया और इलाज के लिए जिला अस्पताल गया। यहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर दिया। यहां डॉक्टरों ने गोली लगने की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।
ये था मामला  
मामले में पथरिया फाटक दमोह निवासी सुरेंद्र जाटव(18) पीडि़त ने बताया  था कि खिरहनी फाटक में मेरे ऊपर फायरिंग की गई। घटना के बाद पीडि़त युवक को शुक्रवार रात जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। युवक को दाहिनी हाथ पर गोली लगी थी।कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी फाटक में दमोह से गांजा खरीदने आए एक युवक पर कट्टे से फायर कर आरोपी मौके से फरार हो गए।  वहीं बाद में पुलिस के सामने युवक ने अपना बयान बदलकर वारदात के सतना में होने की बात करने लगा।  
 

You may have missed