google1b86b3abb3c98565.html

बिजली गुल होने से नागरिक हुए हलाकान 

कटनी सिटी न्यूज डॉट काम 

शहर के विभिन्न स्थानों में बिजली गुल होने से नागरिक परेशान हुए। जानकारी के अनुसार खिरहनी फीडर में तकनीकि खराबी से यह हुआ है। इन दिनों जरा सी बारिश से शहर की विद्युत व्यवस्था खराब हो रही है। इससे नागरिक परेशान हैं। 

इससे पहले कटनी शहर में शनिवार रात और रविवार शाम जरा सी बारिश से ही व्यवस्था गड़बड़ा गई। शनिवार  में शहर के खिरहनी फीडर सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली की आंख मिचौनी जारी रही। यही स्थिति रविवार को सुबह से लेकर दोपहर और शाम तक रही। 

शाम को बिजली गई आम नागरिक उमस और गर्मी से परेशान हो गए। इसके बाद भी बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पाया। 

इस वर्ष शुरुआत से ही यही हो रहा है। कटनी में जरा सी बारिश में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो जाती है।  बारिश आंधी की शुरूआत करीब एक माह से यही स्थिति चल रही है।   

जानकारी के अनुसार कटनी में  नए एई मेंटनेंस,पदस्थ हुए हैं।   नागरिकों ने बताया कि उनके आती ही शहर की बिजली व्यवस्था की हालत किसी से छिपी नहीं है ।   शहर के नागरिकों ने बताया कि उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्थिति ठीक नहीं है।  

नागरिकों ने बताया कि बिजली समस्या पर बात करने पर एई साहब कहते हैं कि स्टॉफ की कमी है, उपकरण व ट्रांसफार्मर पुराने हो गए है, उपकरणों पर ओवर लोड है। अधिकारियों के मुताबिक  साल के इन गर्मियों के महीने इस तरह की बिजली दिक्तत आम बात है।  बारिश होने पर सारे पुराने उपकरण खराब होकर रिप्लेस हो जाएंगे तो समस्या समाप्त हो जाएगी।  इससे जनता कटनी में अनावश्यक बिजली की समस्याओं से बच सकेगी। 

 बिजली बिना रहने की आदत डाली 

जिले में गांवों में भी बिजली व्यवस्था के यही हाल हैं लेकिन अब यहां के लोगों ने बिना बिजली रहने की आदत डाल ली है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर बिजली कब चली जाए कोई ठिकाना नहीं है लेकिन यदि गई है तो यह भी निश्चित नहीं है कि कब आएगी। 

जिले के बहोरीबंद, रीठी सहित अन्य तहसील क्षेत्र के गावों में बिजली की समस्या से आम जन परेशान हैं लेकिन कहीं पर कोई सुधार नहीं हो रहा है।  इन दिनों अघोषित कटौती मुख्य समस्या तो है ही साथ ही बिगड़े हुए ट्रांसफार्मरों का समय पर सुधार ना होने के कारण ज्यादा समस्या हो रही है। जिले के कई ऐसे गांव में जहां पर कई माह से ट्रांसफार्मर खराब है, लेकिन विभाग द्वारा सुधार कराया जा रहा है।  

 बारिश ने उमस बिजली ने बढ़ाई बैचेनी 

बिजली व्यवस्था ने लोगों को परेशान किया वहीं बारिश ने उमस बढ़ा दी। इससे नागरिक हलाकान रहे। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि बारिश भी अधिक नहीं हुई। जरा सी बारिश ने उमस बढ़ा दी। वहीं बिजली न रहने से आम नागरिक परेशान हुए। शहर के दुबे कालोनी निवासी राजेश्वर पटेल ने बताया कि बिजली का यह रोना कई माह से चल रहा है। वहीं दुर्गा चौक निवासी बब्लू प्यासी ने बताया कि बारिश का मौसम बनते है विभाग बिजली बंद कर देता है, पता नहीं इस बार कैसी व्यवस्था है।  सिटी सुभाष नागेश्वर ने बताया कि जहां पर भी नागरिकों की समस्या होती है। उसका समाधान करवाया जाता है। जहां पर शिकायत है दिखवाया जाएगा। बारिश में बिना कारण कटौती न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। 

बारिश

You may have missed