24 घंटे में पानी-पानी हुआ कटनी जिला
कटनीसिटी.कॉम।
विगत कई दिनों से सूखे की मार झेल रहा कटनी जिला विगत 24 घंटे में ही पानी-पानी हो गया। यहां पर भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर आवागमन बाधित हो गया है।
यहां विगत 24 घंटें में जिले में 50.3 मिमी दो इंच बारिश हो गई। कटनी तहसील में सबसे अधिक 93 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। रीठी में 37.8, बड़वारा में 52.0, बरही में 89 मिमी, विजयराघवगढ़ 51.6, बहोरीबंद में 19.7, स्लीमनाबाद में 16.4, ढीमरखेड़ा में 43. 3 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
जिले के बरही खितौली से उमरिया रोड़ में बगदरीपुल के ऊपर करीब 6 फुट और खितौली से चंदिया मार्ग में कर्चुलिहा के पास उमरारनदी का पानी पुल के ऊपर लगभग 7 फुट पानी होने से आवागमन बन्द है। प्रशासन द्वारा डीआरसी के जवान तैनात किये गए हैं। लगातार हो रही वर्षा से जिले के विजयराघवगढ़ बरही मार्ग में छोटी महानदी के पुल के ऊपर पानी आ जाने के कारण आवागमन बंद किया गया। विजयराघवगढ़ थाने का पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
उमरियापान व ढीमरखेडा क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश से नदी, नालों से तेजी से बढ गया। इस दौरान रविवार की दोपहर उमरियापान से ढीमरखेडा रोड पर गर्राघाट पुल पर बेलकुंड नदी पुल को छूने बेकरार दिखी। यह नजारा देखने आसपास गांव के लोग पहुंचे। घंटो तक लोग नदी पर बढे जलस्तर को निहारते रहे। झमाझम बारिश से सुबह से ही उमरियापान के बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। लगभग पूरे दिन यही स्थिती रही।
किसानों ने ली राहत की सांस
किसानों ने राहत की सांस ली है। सावन के लगभग पूरे महीने बारिश नहीं होने से लोग निराश थे। बारिश नहीं होने के कारण जिले में सूखे जैसे हालत बनते नजर आ रहे थे, इस बीच पिछले दो दिन से हो रही बारिश ने न सिर्फ गर्मी से राहत दी है, बल्कि मौसम में ठंडक आ गई है।
कटनी में शनिवार की देर रात से ही बारिश का दौर जारी है इससे जिले के नदी नाले उफान पर आ रहे हैं, जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले वासियों से अपील की है कि वह नदी नालों में पानी होने की स्थिति पर पुल पार ना करें इससे हादसा हो सकता है, बारिश का दौर जारी है प्रशासन राहत व बचाव कार्य के इंतजामों में लगा है ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।