google1b86b3abb3c98565.html

कटनी माधवनगर में सनातन धर्म पंजाबी मंडल द्वारा किए गए विविध आयोजन

बड़ी संख्या में उपस्थित रहे श्रद्धालु
कटनीसिटी.काम।
कटनी माधवनगर में सनातन धर्म पंजाबी मंडल द्वारा किए गए विविध आयोजन किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। माधव नगर श्री सनातन धर्म

पंजाबी सभा मां शेरा वाली एवं अग्रवाल राम दरबार का दो दिवसीय कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रथम चरण में भव्य शोभायात्रा माधव नगर के विभिन्ना मार्गों से

होते हुए 10.30 बजे मंदिर प्रांगण में समापन हुआ। शोभायात्रा में मां शेरा वाली व राम दरबार की जीवंत झांकिया, शिव भोले, पार्वती जी, श्री कृष्ण राधा की जीवंत झॉकियों ने

नगर वासियों का मनमोह लिया। दूसरे चरण में मंदिर में अखंड रामायण पाठ पं इन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। तृतीय चरण में विशाल माताजी का भंडारा मंदिर, गुरूद्वारे

में प्रसाद, कन्या भोज, ब्राम्हण भोज उपरांत ठीक 12 बजे प्रारंभ हुआ। हजारों माताश्री भक्तों, अनुयायियों ने प्रसाद ग्रहण किया। चौथे चरण में साढ़े 10 बजे माता रानी का

विशाल भगवती जारण मां के भगत जबलपुर से आये मंडली के साथ राजेश कपूर, नयन कपूर के साथ प्रारंभ हुआ व मातारानी की सुंदर-सुंदर भेंटों के साथ व सुंदर व आकर्षित

जीवित झांकियों के दर्शकों को मुग्ध कर दिया। माता रानी को सरदार एमजेएस लाम्बा, सतवीर कौर ने चुन्नी चढ़ाई। सुबह 5 बजे मातृशक्ति की कथा के साथ प्रसाद वितरण कर

कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था अध्यक्ष चमनलाल आनंद, सचिव विनय कोहली, कोषाध्यक्ष जसपाल अरोरा, उपाध्यक्ष धर्मपाल खुराना,

गुरूचरण जग्गी, रॉकी खुराना, सुशील आनंद, श्रीकांत खुराना, राजेश धाम, बलदेव पसरीजा, उमेश अरोरा, सुशील खुराना, बागीश आनंद, अमृत पसरीजा, पवन खत्री, गुलशन

वर्मा, दिनेश खुराना, मनीष आनंद, नीरज डोडानी, हनी पसरीजा, हरीश गांधी, महेश होतवानी, ईश्वर बहरानी पार्षद, राजेश धाम, मातृशक्ति श्रीमती शीला रानी खुराना, संतोष

खुराना, श्रीमती कैलाश आनंद, ज्योति खत्री, नेहा डोडानी, रीता पसरीजा सहित अन्य लोगों ने सफल बनाया।