google1b86b3abb3c98565.html

Katni Barhi news चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर कर ली चोरी, सोता रह गया परिवार


बरही के इटौरा में चोरी की घटना से गांव में सनसनी
कटनी सिटी.काम। बरही थाना अंतर्गत इटौरा गांव में एक घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के वक्त घर में सभी लोग सोते रह गए।
गंगाराम साहू(25) निवासी इटौरा थाना बरही के यहां चोरों ने चोरी का वारदात को अंजाम दिया। घटना के वक्त लोग घर के आंगन और परछी में सो रहे थे। इसी वक्त चोरों ने घर की दीवार में सेंध लगा दी।
जानकारी के अनुसार जब चोरी हुई तो परिवार के कुछ लोग घर के बाहर भी सो रहे थे लेकिन चोरों ने इतनी सफाई से चोरी की वारदात की कि किसी को इसकी खबर ही नहीं लगी। सुबह इसकी  घर के कमरों में सामान बिखरा देख लोगों का दीवार की ओर ध्यान गया तो उसमें सेंध लगी हुई थी। यह देख लोगों के होश उड़ गए। आनन-फानन में कमरे और आलमारी में रखे सामान की जांच की गई तो नगदी सहित जेवरातों पर चोरों ने हाथ-साफ कर दिया था। तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मामले में पुलिस ने वारदात स्थल पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने  बताया कि सोने चांदी के जेवरात, नगदी,10 हजार रुपये,  कुल मसरुका कीमत 40000 रुपये की चोरी के लिए अज्ञात पर  धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।