google1b86b3abb3c98565.html

Katni kaimor news बिसरा रिपोर्ट मिलने पर पति के विरुद्ध हत्या का मामला किया गया दर्ज

कैमोर थाना अंतर्गत बरपरा गांव निवासी महिला मधु कोल की मौत के मामले में बिसरा रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने पति परमानंद कोल के विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला कायम करते हुए न्यायालय में पेश किया

कटनी। कैमोर थाना अंतर्गत बरपरा गांव निवासी महिला मधु कोल की मौत के मामले में बिसरा रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने पति परमानंद कोल के विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला कायम करते हुए न्यायालय में पेश किया। यहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। घटना फरवरी माह की है। मधु कोल को संदिग्ध अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी। परिजनों ने बीमारी का हवाला दिया था। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मत के कारणों का वास्तिविक पता नहीं चला। इसके बाद बिसरा लैब भेजा गया था। बिसरा रिपोर्ट के अनुसार महिला को टीबी की बीमारी नहीं थी।
000000
टेंट हॉउस गोदाम से चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच

कटनी। विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत एक टेंट हॉउस संचालक के गोदाम से चोरों ने की घटना को अंजाम दिया है। टेंट हॉउस संचालक गोदाम के ऊपर ही रहते हैं। यहीं से उनका आना जाने है। पुलिस ने बताया कि सिराजुलहक (48)निवासी वार्ड न. 13 नदीपार के टेंट हाउस गोदाम वार्ड न. 13 नदीपार में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात में चोरों ने टेंट संचालक की गोदाम से मोसपेड, एमप्लीफायर, एमटी5500 सहित अन्य सामान पार कर दिया। चोरी किए गए कुल सामान की कीमत 62000 रुपये बताई जा रही है।