google1b86b3abb3c98565.html

kaimor News दरवाजा तोड़ चोरों ने उड़ाई सोने की कील   

विजयराघवगढ़ के थाना अंतगर्त नदी पार एक सूने मकान में एक चोरी का मामला प्रकाश में आया है। यहां चोर चोरी दरवाजा तोड़कर चोरी की नीयत से घुसे और एक सोने की कील लेने के साथ घर का सारा सामान बिखरा कर भाग खड़े हुए।

 कटनी। विजयराघवगढ़। विजयराघवगढ़ के थाना अंतगर्त नदी पार एक सूने मकान में एक चोरी का मामला प्रकाश में आया है। यहां चोर चोरी दरवाजा तोड़कर चोरी की नीयत से घुसे और एक सोने की कील लेने के साथ घर का सारा सामान बिखरा कर भाग खड़े हुए। कील का खाली डिब्बा बगीचे में मिला है। मोहसिन नामक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  घर के लोग किसी कारण से घर से बाहर गए थे। इसी दौरान चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।    

वृद्धा को मारी टक्कर, वृद्धा बेहोश

 कटनी। कैमोर थाना अंतर्गत  कैमोर झुकेही रोड स्थित बड़ारी में एक वृद्धा को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना के बाद वृद्धा को बेहोशी की हालत में 108 एंबुलेंस की मदद से विजयराघवगढ़ अस्पताल लाया गया। यहां उसका इलाज किया जा रहा है। यहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।