google1b86b3abb3c98565.html

Katni News पीपी किट पहन कर नर्सिंग ऑफिसर्स ने किया प्रदर्शन

जिला अस्पताल के बाहर नर्सिंग ऑफिसर्स ने पीपी किट पहन कर प्रदर्शन किया। जिला अस्पताल के बाहर लगाए गए टेंट में नर्सिंग ऑफिसर्स ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

कटनी। जिला अस्पताल के बाहर नर्सिंग ऑफिसर्स ने पीपी किट पहन कर प्रदर्शन किया। जिला अस्पताल के बाहर लगाए गए टेंट में नर्सिंग ऑफिसर्स ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। नर्सिंग ऑफिसर्स का कहना है कि उनकी 10 सूत्रीय मांगें नहीं मानी गई इसलिए मजबूरन उन्हें काम बंद कर हड़ताल पर जाना पड़ा। स्टाफ नर्स द्वारा प्रति रात्रि आकस्मिक चिकित्सा भत्ता देने की मांग के साथ ही वेतन वृद्धि और पदोन्नति का भी लाभ देने मांग की है। इसके अलावा, अन्य राज्यों की तरह नर्सिंग ऑफिसर को ग्रेड-2 सहित नर्सिंग स्टूडेंट्स का स्टायपेंड 3000 से 8000 तक करने की मांग की गई है।
कोरोना के योगदान को भुलाया
इस दौरान कहा गया कि हमारा कोरोना काल में किया गया योगदान भुला दिया गया। यही कारण है कि उन्होंने पीपी किट पहन कर प्रदर्शन किया है। इस तरह जिला अस्पताल में जारी नर्सों की हड़ताल का आज पांचवां दिन रहा। इससे जिला अस्पताल में ऑपरेशन सहित अन्य सेवाएं प्रभावित रहीं। इससे आम मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में करीब 163 नर्सिंग स्टॉफ कार्यरत है। इसके अलावा पूरे जिले में 2 सौ अधिक नर्स सेवाएं दे रही हैं। नर्सिंग हड़ताल से सीएससी और पीएससी भी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।नर्सिंग स्टॉफ की हड़ताल से संविदा एएनएम सहित प्राइवेट कॉलेजों में पढऩे वाली छात्राओं की सेवाएं जिला अस्पताल में ली गईं। इसके बाद भी जिला अस्पताल में नर्सिंग स्टॉफ के हड़ताल पर रहने से कामकाज प्रभावित हुआ।