Katni Vijayraghavgarth news: महिला गई मायके, यहां चोरों ने लाखों के गहनों में किया हाथ साफ
कटनी। विजय राघव गढ़ थाना अंतर्गत चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात में चोरी लाखों के जेवरात ले उड़े । पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वारदात उस समय हुई जब घर की छोटी बहू अपने मायके मैहर गई थी। इसी दौरान घर के गेट और उसके कमरे का ताला खोलकर चोरों ने वारदात की।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी अपनी शिकायत में पीडि़ता प्रतीक्षा शुक्ला विजयराघवगढ़ के कारी तलाई से अपने मायके मैहर गई थी। विगत सुबह मुझसे मेरी सास ने बताया कि तुम्हारे कमरे में ताला तोड़कर किसी ने चोरी कर ली है। इसके बाद में घबराकर अपने मायके से ससुराल पहुंची। यहां पर कमरे जाकर देखा तो कमरे में आलमारी में रखे गए सोने, चांदी के जेवर नहीं थे। इसमें सोने का हार, सोने के दो कंगन, तीन सोने की चैन, झुमकी, नथनी, बेंदी, तीन अंगूठी एवं चांदी करधन, आठ जोड़ी पायल, बच्चे के आठ नग चांदी के चूड़े, दो पायल, दो करधन सहित अन्य सामग्री शामिल है। चोरी करीब 7 लाख रुपये की है। पुलिस ने बताया कि मामले में रसीदें उपलब्ध करवाने को कहा गया है।फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।