google1b86b3abb3c98565.html

Katni sleemmanabad news धरवारा से मजदूर ले जा रही ऑटो दुर्घटना का शिकार, सात मजदूर हुए घायल

सलीमानाबाद थाना अंतर्गत धरवारा से मजदूर ले जा रही ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात स्लीमनाबाद समीप ग्राम धरवारा से मजदूरों को लेकर ऑटो  स्लीमनाबाद स्टेशन छोड़ने आया था ।तभी स्टेशन के पास रेलवे की लगी जाली में ऑटो टकरा गया और पलट गया।

कटनी। सलीमानाबाद थाना अंतर्गत धरवारा से मजदूर ले जा रही ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात स्लीमनाबाद समीप ग्राम धरवारा से मजदूरों को लेकर ऑटो स्लीमनाबाद स्टेशन छोड़ने आया था ।तभी स्टेशन के पास रेलवे की लगी जाली में ऑटो टकरा गया और पलट गया। इसमें सात लोग घायल हो गए चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और उन घायलों आटो में दबे मजदूरो को निकाला।108 को फोन लगाया उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
मजदूर भोगा गौटिया छोटे गौटिया रेशमा गौटिया भाक्कू गौटिया सहित अन्य लोग चोटिल हुए हैं ऑटो ड्राइवर लक्ष्मण साहू धरवारा निवासी हैं।मौके पर पुलिस भी पहुंची और 108 में घायलों को उपचार के लिए स्लीमनाबाद स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।