google1b86b3abb3c98565.html

Katni bakal News पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो वर्षीय बालिका की मौत

कटनी l बाकल थाना के इमलिया के ग्वालबाबा में दो वर्षीय बालिका की पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 2 वर्षीय बालिका शिवांशि पड़ोसी के घर के सामने पानी से भरे गड्ढे में डूब गई‌। यह घटना दोपहर करीब 1 बजे हुई। उस समय घर के सभी लोग अपने काम में लगे थे l करीब आधा घंटे तक जब बच्ची का पता नहीं चला तब पतासाजी की गई पतासाजी के दौरान बच्ची का शव गढ्ढे में मिला। बच्ची को पानी से निकाल गया लेकिन उसकी मौत हो गई। मृतक की मां रोशनी डेढ़ वर्ष से अपनी बेटी शिवांशि के साथ मायके में ही रह रही थी। पुलिस मर्ग कायम कर घटना स्थल का पंचनामा बनाकर शव परीक्षण करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है l