Katni weather कटनी जिले में फिर गिरे ओले, किसानों की फसलें तबाह
कटनी। कटनी शहर हित जिले के विभिन्न इलाकों में ओले गिरे। जिले भर में विभिन्न स्थानों पर
ओले गिरने की खबर है। इससे किसानों की फसलें तबाह हो गईं । इससे पहले भी ओलों ने फसलों को तबाह किया था। जानकारी के अनुसार बरही, बिलहरी सहित अन्य इलाकों में ओले गिरे।तेज हवा और बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।आज सुबह से ही बारिश की संभावना बन रही थी। शहरी क्षेत्र में आंधी पानी से छोटे व्यापारियों को काफी परेशानी हुई। हालांकि आज रविवार होने के कारण बाजार बंद था फिर भी लोगों को परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार रीठी के ग्राम बांधा, इमलाज,निटर्रा, मगरधा सहित अन्य ग्रामों में ओले के साथ बारिश हुई।