google1b86b3abb3c98565.html

Katni Barhi accident news बरही के बिचपुरा निवासी किशोर की इलाज के दौरान मौत 

कटनी। बरही के थाना के खन्ना गांव में हुए हादसे के बाद बरही के बिचपुरा निवासी किशोर की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।  विगत करीब चार दिन पहले हुए हादसे के बाद से ही उसका इलाज जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। जैसे ही  किशोर की मौत हुई परिजन विलाप करने लगे।   पुलिस ने बताया कि इस हादसे में इससे पहले कन्हवारा गांव निवासी रवि पिता छेदी लाल यादव (35)निवासी गोहावल गांव की उसी दिन मौत हो गई थी। वहीं दूसरी मोटर साइकिल में सवार यह किशोर भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने बताया कि महेंद्र पिता सुरेश सिंह (14) निवासी बिचपुरा थाना बरही की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।  उल्लेखनीय है कि इससे पहले 28 फरवरी को  मोटर साइकिल में रवि यादव अपने साले कपिल पिता मोहनलाल यादव के साथ जा रहा था। इसी दौरान दूसरी मोटर साइकिल से उसकी भिडंत हो गई। हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां रवि की मौत हो गई जबकि कपिल का इलाज जारी है। वहीं दूसरी मोटर साइकिल में सवार किशोर महेंद्र की भी सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।