google1b86b3abb3c98565.html

Katni sleemnabad accident :स्लीमनाबाद तिहारी के बीच ट्रेक्टर से बाइक टकराई बालिका की मौत, दो गंभीर

कटनी। सलीमानाबाद थाना अंतर्गत तिहारी और कोड़िया के बीच हुए सुबह करीब 11बजे हुए सड़क हादसे में एक बालिका की मौत हो गई, जबकि एक युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हैं। सलीमानाबाद थाने से मिली जानकारी के अनुसार इस थाने में पूर्व पटेल पिता बाल गोविंद पटेल (15)निवासी परमभट्ठा की मौत हो गई।
बलिका अपने भाई शिवम पटेल पिता बाल गोविंद ( 29) के साथ कोडिया की तरफ से अपने गांव पडरभटा लौट रही थी। उनके साथ एक अन्य महिला ज्ञान भाई पटेल पति भोजराज पटेल ( 30) भी थी‌। हादसे के बाद दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

news update

You may have missed