Katni city news : पीएमहॉउस के पीछे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव जांच में जुटी पुलिस
कटनी। कटनी जिला अस्पताल पीएम हॉउस के पीछे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस शव को पीएम हॉउस के एक कर्मचारी ने पीछे जाने पर देखा। शव को कर्मचारियों ने उठाकर पीएम हाउस में रखवाया और इसकी सूचना पुलिस को दी।
प्रथम दृष्टतया ऊपर से गिरकर मौत की आशंका पुलिस व्यक्त कर रही है। मृतक के सिर में चोट है और दोनों पैर टूटे हुए हैं।आशंका जताई जा रही है कि वह ओवरब्रिज से नीचे गिरा होगा।उसके जेब से 10 रुपये और एक मोबाइल मिला है। इसके आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान उड़ीसा निवासी गोविंद के रूप में की है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर सीएसपी ख्याति मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीएसपी ने घटना स्थल का मुआयना किया और आवश्यक निर्देश दिए। अभी पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर कैसे वह ब्रिज के ऊपर पहुंच गया।