Katni city crime news: मिली युवक की सिर कटी लाश
कटनी।कोतवाली थाना क्षेत्र की बसस्टैंड चौकी अंतर्गत आने वाले कैलवारा फाटक रेल लाइन के समीप बुधवार सुबह एक युवक की सर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के द्वारा शव परीक्षण कराते हुए घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई है। मृतक युवक की शिनाख्त नदी पार निवासी 23 वर्षीय राहुल अहिरवार पिता ओमप्रकाश अहिरवार के रूप में की गई। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस के द्वारा युवक की मौत ट्रेन से कट कर होना माना जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।