google1b86b3abb3c98565.html

Katni city news : आजमगढ़ के महू से ट्रक से ले जा रहा था 76 लाख रुपये की साड़ियां, पुलिस ने की जब्त

कुठला थाना अंतर्गत टिकरवारा चैक पोस्ट में एक ट्रक से पुलिस ने की 76 लाख रुपये की साड़ियां जब्त की है।मामले में ट्रक क्रमांक जीजे 16 एवी 9425 की रोककर जांच की गई।

कटनी। कुठला थाना अंतर्गत टिकरवारा चैक पोस्ट में एक ट्रक से पुलिस ने की 76 लाख रुपये की साड़ियां जब्त की है।मामले में ट्रक क्रमांक जीजे 16 एवी 9425 की रोककर जांच की गई। ट्रक चालक द्वारा आजमगढ़ के महु से नागपुर की ओर साडियां लेकर जाना बताया। इसमें प्रथम दृष्टया करीब 15 हजार साड़ियां जो करीब 76 लाख 82 हजार रुपये की होना पाया गया गया । चूंकि आचार संहिता लगी होने व ट्रक में बड़ी तादात में साड़ियां भरी होने से प्रक्रिया का पालन करते हुए धारा 102 के तहत जब्त कर डीसीसी समिति को भेज दिया गया है। कुठला पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि साड़ियों के जो बिल थे। वह अलग अलग व्यक्तियों के नाम पर पाए गए। यह अलग अलग शहरों के होना पाए गए हैं। प्रकरण को डीईसी समिति के समक्ष निराकरण के लिए प्रस्तुत कर दिया गया है।