google1b86b3abb3c98565.html

Katni railway crime news : कटनी आउटर पर मोबाइल लैपटॉप छीनने वाले दो आरोपी जीआरपी की गिरफ्त में

कटनी आउटर पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को जीआरपी ने पकड़ लिया है। ये आरोपी ट्रेन के धीमी होने पर यात्रियों से मोबाइल और लैपटॉप छीन कर भाग जाते थे। आरोपियों के पास से करीब 3 लाख रुपये से अधिक कीमती 19 मोबाइल व दो लैपटॉप बरामद किए गए हैं।

कटनी। कटनी आउटर पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को जीआरपी ने पकड़ लिया है। ये आरोपी ट्रेन के धीमी होने पर यात्रियों से मोबाइल और लैपटॉप छीन कर भाग जाते थे। आरोपियों के पास से करीब 3 लाख रुपये से अधिक कीमती 19 मोबाइल व दो लैपटॉप बरामद किए गए हैं।
जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि बीती रात एक पैट्रोलिंग के दौरान जीआरपी ने दो संदिग्ध व्यक्ति आकाश मलिक(25) निवासी शंकर टॉकीज सराय मोहल्ला, मंजा सिंह राजपूत(20) निवासी बसस्टैंड को गिरफ्तार किया।
दोनों संदिग्धों से पूछताछ की गई तो दोनों ने कटनी साउथ व कटनी मुड़वारा स्टेशन के आउटर में धीमी होने वाली ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य सामान चोरी करना स्वीकार किया। जीआरपी ने बताया कि इन आरोपियों के पास विभिन्न कंपनियों के 19 मोबाइल कीमती 2 लाख15 हजार यह मोबाइल इन आरोपियों ने करीब 6 माह पहले ट्रेनों से चुराए थे। इसके पास से एक लेपटाप कीमत 35 हजार, इसी तरह मंजा के कब्जे से एक लेपटाप कीमत करीब 50 हजार रुपये जब्त किया गया। दोनों आरोपियों के पास कुल 309999 रुपये का सामान जब्त किया गया। जीआरपी ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

You may have missed