google1b86b3abb3c98565.html

Katni news : टिकरवारा जांच नाके के पास घुसा ट्रक, एक वन कर्मी घायल, बड़ा हादसा टला

कुठला थाना अंतर्गत टिकरवारा जांच नाके के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर नाके में ही घुस गया। इस घटना में एक वन कर्मी घायल हुआ है। वहीं यह घटना किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

कटनी। कुठला थाना अंतर्गत टिकरवारा जांच नाके के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर नाके में ही घुस गया। इस घटना में एक वन कर्मी घायल हुआ है। वहीं यह घटना किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया सुबह करीब 6:15 बजे यह हादसा हुआ। इस दौरान एक ट्रक क्रमांक MP 18 H 2665 अनियंत्रित होकर जांच नेक में घुस गया। इस घटना में वहां खड़ी मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं संजू उर्फ संजय बैनर्जी उम्र 30 साल निवासी शास्त्री कालोनी बैंकट वार्ड कोतवाली कटनी को भी चोट आई है। पुलिस ने बताया मामले में चालक पर कार्यवाही की गई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। चूंकि यह सुबह का वक्त था इसलिए यहां आस-पास ज्यादा भीड़ नहीं थी। इसलिए हादसा टल गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

You may have missed