katni news : रास्ते में हुए दोस्तों के साथ विवाद के बाद युवक की मौत, शिकायत पर पुलिस ने की जांच शुरू
मऊगंज के देवतालाब निवासी 25 वर्षीय युवक की रास्ते में हुए विवाद में मौतहो गई।यह सभी दोस्त एक चार पहिया मैजिक वाहन में सवार होकर जा रहे थे।
कटनी। मऊगंज के देवतालाब निवासी 25 वर्षीय युवक की रास्ते में हुए विवाद में मौतहो गई।यह सभी दोस्त एक चार पहिया मैजिक वाहन में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान कटनी पहुंचने के बाद उनका आपसी विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार अंकित सेन सूरत में रहकर मजदूरी करता था। गत 2 अप्रैल को वह अपने चार दोस्तों के साथ एक वाहन से सूरत से मऊगंज लौट रहा था। घर लौटते समय सभी ने कटनी में रुक कर खाना खाया। इसी बीच उनका विवाद किसी बात को लेकर हो गया। इस विवाद में सबने मिलकर अंकित को बेरहमी से पीट दिया। मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद अंकित को उसके दोस्त गाटरघाट के पास छोड़कर भाग गए। मारपीट के दौरान मौजूद युवकों में से एक ने अंकित के परिजनों को घटना की जानकारी दी और यह भी बताया कि गाटरघाट के पास वह घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही परिजन देर रात काटनी पहुंचे और गाटरघाट में गंभीर हालत में पड़े अंकित को तलाश कर अपने साथ रीवा ले गए। अंकित को उपचार के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान शनिवार को अंकित की मौत हो गई।
मौत के बाद शिकायत करने पहुंचे।इसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाना आकर अंकित से मारपीट होने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज मामला दर्ज किया है।