google1b86b3abb3c98565.html

Katni railway news : व्यापारी से 17 लाख रुपये से अधिक के चांदी के जेवरात जब्त

जीआरपी में एक व्यापारी के पास से बिना रसीद के जेवरात जब्त किए हैं। जीआरपी ने मामले को जांच में लिया है। जीआरपी ने उत्कल एक्सप्रेस में यात्रा कर एक व्यापारी से 17 लाख से अधिक के जेवरात बराबद किए हैं।


जीआरपी ने मामले को जांच में लिया, रसीद नहीं दिखा पाने पर कार्रवाई

कटनी। जीआरपी में एक व्यापारी के पास से बिना रसीद के जेवरात जब्त किए हैं। जीआरपी ने मामले को जांच में लिया है। जीआरपी ने उत्कल एक्सप्रेस में यात्रा कर एक व्यापारी से 17 लाख से अधिक के जेवरात बराबद किए हैं। पुलिस ने सारे जेवरात की रसीद न दिखा पाने पर कार्रवाई की है।
जीआरपी ने बताया कि दमोह से कटनी के बीच गाड़ी संख्या 18478 उत्कल एक्सप्रेस के कोच नंबर बी2 गेट के पास जीआरपी ने एक व्यक्ति को पकड़ा है। शैलेन्द्र जैन 35 निवासी वर्धमान कालोनी, सागर के मिलने पर जीआरपी ने उसके ट्राली बैग की तलाशी ली।  इसमें जीआरपी को  चांदी के जेवर मिले। कुल जेवरात 21 किलो 733 ग्राम के हैं। इनकी कीमत 17 लाख 38 हजार 80 रुपये बताई गई है। व्यक्ति ने जीआरपी को बताया कि वह सागर जेवरात बेचने के लिए कटनी ला रहा था। यह उसने सेलम से खरीदे हैं। इन जेवरात में करीब 16 किलो का रसीद हैं। शेष की रसीदें प्रस्तुत नहीं की गई हैं।

You may have missed