google1b86b3abb3c98565.html

Katni railway news : पिट्ठू बैग और ट्राली में भरे थे बेहिसाब 52 लाख रुपये, जीआरपी व आरपीएफ ने की कार्रवाई

कटनी। कटनी के मुड़वारा स्टेशन में पिट्ठू बैग व ट्राली में दो लोगों ने बेहिसाब रुपये भरे थे। जीआरपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों को आरीप बनाया है। मामला जांच के लिए इनकम टैक्स को सौंपा है। पकड़े गए दोनों किसी फर्म के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। जो यह बेहिसाब रुपया लेकर कटनी से संतरागाछी जा रहे थे।  
इसी दौरान जीआरपी व आरपीएफ का विशेष जांच अभियान चल रहा था और रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म मुड़वारा में जांच की जद में आ गए। इनके पिट्ठू बैग और ट्राली बैग संदिग्ध रूप से 52 लाख रुपये नगद पकड़े गए हैं। जीआरपी आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात करीब 12 बजे जीआरपी और आरपीएफ की टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान आने वाली कमलापति संतरागाछी एक्सप्रेस दो संदिग्ध आरोपियों को  इस रकम के साथ पकड़ा गया।
 आरोपी हेमनारायण मिश्राथाना रंगनाथ नगर, दुर्गेश कुमार सोनी (45)  निवासी जालपा वार्ड  के कब्जे से 33 लाख रुपये दोनों से कुल 52 लख रुपये नगद जब्त किए गए हैं।  यह दोनों आरोपी रानी कमलापति स्टेशन से आने वाली और संतरागाछी को जाने वाली ट्रेन में चढक़र संतरागाछी जाने की तैयारी में थे। जांच अभियान के दौरान यह  संदिग्ध लगे। इस रकम के बारे में कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाए, न ही इस संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाए। इसके बाद   जीआरपी   थाना लाया गया और इन पर मामला कायम करते हुए इनसे जब्त रकम को इनकम टैक्स को सौंपा गया है। इनकम टैक्स रकम के विषय में मामले की जांच कर रही है।