google1b86b3abb3c98565.html

Katni slmeenabad news : स्लीमनाबाद में वाहन एजेंसी में लगी आग तीन मोटर साइकिलें जलीं

स्लीमनाबाद स्थित तिराहे में ही एक वाहन एजेंसी में आग लग गई। इस हादसे में तीन मोटर साइकिलें जलकर खाक हो गईं। सूचना के बाद मौके पर तत्काल फायर वाहन पहुंचा। फायर वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया।

कटनी। स्लीमनाबाद स्थित तिराहे में ही एक वाहन एजेंसी में आग लग गई। इस हादसे में तीन मोटर साइकिलें जलकर खाक हो गईं। सूचना के बाद मौके पर तत्काल फायर वाहन पहुंचा। फायर वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया।
घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे आग लग गई। इसमें तीन कंप्रेसर पंप जलकर खाक हो गए। आग में करीब चार लाख रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है।  आग लगने के बाद  हडक़ंप मच गया।  आग लगने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में नागरिकों की भीड़ लग गई।  आग लगने का कारण अभी अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।