Katni news : मझगवां जंगल में लगी आग फायर वाहनों ने बुझाई
बड़वारा थाना अंतर्गत मझगवां के जंगल में आग लगने से हडक़ंंप की स्थिति बन गई। इस आग में जंगल में कई सागौन के पेड़ और बांस के पेड़ चपेट में आए हैं
कटनी। बड़वारा थाना अंतर्गत मझगवां के जंगल में आग लगने से हडक़ंंप की स्थिति बन गई। इस आग में जंगल में कई सागौन के पेड़ और बांस के पेड़ चपेट में आए हैं। धीरे धीरे पूरे जंगल में फैल गई। आग जहां लगी है यहां मझगंवा टोल गेट भी है जहां से जंगल लगा हुआ है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया। मौके पर आग पर काबू पाने में वन विभाग का अमला पहुंच गया पर दमकल भी मौके पर पहुंची है। बताया गया कि आग पहले छोटे हिस्से में लगी थी फिर देखते देखते आग तेजी से पूरे जंगल मे फैल गई।