google1b86b3abb3c98565.html

Katni railway news : आरपीएफ ने बरामद की की साढ़े 9 लाख की चांदी की सिल्लियां

कटनी। आरपीएफ ने साढ़े 9 लाख की चांदी की सिल्लियां बरामद की हैं। यह सिल्लियां आरपीएफ की जांच में बरामद हुईं जिनके संबंध में आरोपी यात्री दस्तावेज नहीं दिखा सका।

कटनी। आरपीएफ ने साढ़े 9 लाख की चांदी की सिल्लियां बरामद की हैं। यह सिल्लियां आरपीएफ की जांच में बरामद हुईं जिनके संबंध में आरोपी यात्री दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस चांदी को आरपीएफ ने जब्त कर लिया है। पूरे मामले को पुलिस  ने जांच में लिया है।
 आरपीएफ ने बताया कि जिले में लगातार चल रही सघन चेकिंग के दौरान नगदी के साथ साथ ज्वेलरी भी पकड़ी जा रही है।  आरपीएफ मुड़वारा  ने बताया कि कटनी के मुड़वारा रेलवे स्टेशन के पांच नंबर प्लेटफार्म पर आरपीएफ की जांच के दौरान मुड़वारा आरपीएफ पुलिस ने संदिग्ध दिख रहे मिर्जापुर निवासी ओम किशन वर्मा यात्री की तलाशी ली। पकड़े गए आरोपी यात्री को आरपीएफ थाने मुड़वारा लाया गया। यहा पकड़ी गई चांदी के वजन को लेकर यात्री से पूछताछ की गई। इस दौरान पकड़ी गई चांदी की सिल्ली का वजन साढ़े ग्यारह किलो बताया गया। यात्री से भारी मात्रा में मिली चांदी को सागर के ज्वेलर्स के पास  ले जाना बताया। हालांकि यात्री के पास मिली चांदी के मौके पर वैध दस्तावेज ना होने पर जीएसटी एवम इनकम टैक्स फिभाग की टीम को मौके पर बुलवाकर उनकी अभिरक्षा में आरोपी और चांदी को सौंपा गया। यात्री को मिली इस चांदी की जांच की जा रही है।