google1b86b3abb3c98565.html

Katni News : कटनी से चुनाव ड्यूटी से लौट रही शिक्षिका और उनके भाई की मौत, पति गंभीर

सिवनी-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में चुनाव ड्यूटी से लौट रही शिक्षिका की कार हादसे में मौत हो गई। हादसे में उनके भाई की भी मौत हो गई जबकी पति गंभीर रुप से घायल हैं।

बरही में सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत


कटनी । सिवनी-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में चुनाव ड्यूटी से लौट रही शिक्षिका की कार हादसे में मौत हो गई। हादसे में उनके भाई की भी मौत हो गई जबकी पति गंभीर रुप से घायल हैं। हादसे में कटनी के बड़वारा विकासखंड अंतर्गत कुआं हाईस्कूल में कार्यरत वर्ग-3 शिक्षिका प्रियवृंदा पति चंद्रप्रकाश बिसेन (32) व कार चला रहे भाई बसंत पुत्र गोवर्धन पटले (40) की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार की पिछली सीट पर शिक्षिका के साथ बैठे पति चंद्रप्रकाश पुत्र महेश बिसेन (35)घायल है। 

बरही में सड़क हादसे में मौत

 बरही थाना अंतर्गत  डोकरिया व ग्राम खन्ना के बीच सडक़ हादसे में घायल युवक सोनेलाल विश्वकर्मा पिता भोदू विश्वकर्मा (45) निवासी ग्राम धवैया थाना बरही की मौत हो गई। 17 अप्रैल को यह साइकिल से खेत से घर जा रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात मोटर साइकिल चालक ने चालक ने उसे टक्कर मार दी। 

You may have missed