Katni crime news बंडा के जंगल में पुलिस ने दी दबिश, फड़बाजों में हड़कंप
माधवनगर थाना अंतर्गत बंडा के जंगल में पुलिस ने जुआ फड़ पर कार्रवाई की है। यहां पर बड़ी संख्या में बैठे जुआड़ी ताश पत्तों पर दांव लगा रहे थे
फड़ से पुलिस ने 22 हजार 680 रुपये नगद के साथ दो मोटर साइकिल भी जब्त की

कटनी। माधवनगर थाना अंतर्गत बंडा के जंगल में पुलिस ने जुआ फड़ पर कार्रवाई की है। यहां पर बड़ी संख्या में बैठे जुआड़ी ताश पत्तों पर दांव लगा रहे थे। देर शाम जैसे ही जुआ फड़ में दबिश दी गई तो जुआड़ियों के बीच हड़कंप की स्थिति बन गई। इस फड़ से पुलिस ने 22 हजार 680 रुपये नगद के साथ दो मोटर साइकिल भी जब्त की है। इनकी कीमत 1 लाख 60 हजार बताई गई है। मामले में माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि मामले में माधवनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। माधवनगर के ग्राम बंडा गेट के पास जंगल में 5जुआ खेत रहे आरोपियों के पास से 52 ताश के पत्ते व रकम 22680 रूपये जब्त किए गए। इनके पास से दो मोटरसाइकल क्रमांक एमपी21 एमएम 3219, एमपी 21 जेडई 8352 कीमती 1 लाख 60000 रूपये कुल कीमती182680 रूपये जब्त किया गया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
