Muhas hanumaan mandir rithi खजाने ने उगली 34 लाख से अधिक की रकम
मुहास मंदिर ने खजाना उगला है । मंदिर दानपेटी की गिनती में लाखों रुपए मिले हैं। यह गिनती प्रशासन अधिकारियों की उपस्थिति में करवाई गई।11 घंटे की गिनती के बाद मोहस मंदिर के खजाने से कुल 34 लाख 54 हजार 240 रुपए निकले
कटनी। मुहास मंदिर ने खजाना उगला है । मंदिर दानपेटी की गिनती में लाखों रुपए मिले हैं। यह गिनती प्रशासन अधिकारियों की उपस्थिति में करवाई गई।11 घंटे की गिनती के बाद मोहस मंदिर के खजाने से कुल 34 लाख 54 हजार 240 रुपए निकले। सबसे ज्यादा गिनती में परेशानी सिक्कों के कारण हुई। खजाने से 5 लाख 69 हजार के सिक्के निकले। 20 लख रुपए के 10 के नोट निकले।
विगत दिनों कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में एक टीम बनाकर मुहास मंदिर के खजाने को खोलकर गिनती शुरू कराई गई। खजाने की गिनती के लिए बनाई गई टीम में कटनी एसडीएम के अलावा रीठी जनपद सीईओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के अलावा 20 पटवारी, 20 सचिव, चार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सिक्कों की गिनती करने के लिए 25 स्थानीय बच्चों का भी सहयोग लिया गया।