katni sleemnabad news सड़क हादसे में प्रौढ़ की मौत, दुर्घटना के बाद पलट गया ट्रक
कटनी। स्लीमनाबाद थाना मेंराष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के स्लीमनाबाद फोर लाइन बाईपास पर सुबह के हादसा हो गया।
कटनी। स्लीमनाबाद थाना मेंराष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के स्लीमनाबाद फोर लाइन बाईपास पर सुबह के हादसा हो गया।राजमार्ग क्रमांक 30 पर बहोरी बंद ओवर ब्रिज के करीब सतना से जबलपुर सीमेंट लेकर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 जी.ए. 0571 कि चालक ने लापरवाही पूर्व वाहन चलाते हुए सुबह 5 बजे घूमने निकले स्लीमनाबाद मोहदापुरा निवासी गुल्ला कोल उम्र 52 वर्ष जब घूमने जा रहे थे कि सतना की ओर से आ रहे ट्रक ने युवक को चलते हुए अनियंत्रित हुआ और जाकर डिवाइडर को तोड़ते हुए ट्रक पलट गया घटना के बाद ट्रक का चालक घटनास्थल से फरार हो गया वही जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।