google1b86b3abb3c98565.html

Katni kissu tiwari news कटनी जिले मे मोस्ट वांटेड किस्सू उर्फ़ किशोर तिवारी को आज पंचम अतिरिक्त जिला एवं सत्र कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

कटनी। आरोपी किस्सू तिवारी को कोर्ट ने आजीवन फैजाबाद की सजा सुना दी है। मंगलवार को दोपहर में यह सजा सुनाई गई।यह सजा देव सिंधी को छूने के भट्टे में डालकर जलाने के मामले में सुनाई गई।


कटनी। आरोपी किस्सू तिवारी को कोर्ट ने आजीवन फैजाबाद की सजा सुना दी है। मंगलवार को दोपहर में यह सजा सुनाई गई।यह सजा देव सिंधी को छूने के भट्टे में डालकर जलाने के मामले में सुनाई गई।
किस्सू तिवारी पर 31 दिसम्बर 1986 मे राजेंद्र उर्फ़ डेउ सिंधी को मारकर झुकेही के चुने के जलते हुए भट्टे मे जिन्दा फेंकने का मामला चल रहा था। पुलिस ने किस्सू तिवारी के खिलाफ दर्ज किया था हत्या का मुकदमा किस्सू तिवारी के खिलाफ 22 हत्या अपहरण डकैती जैसे कई अपारधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पंचम जिला एंव सत्र न्यायधीश के कोर्ट मे फैसले की तारीख होने वाली थी लेकिन अभियुक्त किस्सू तिवारी ने कोर्ट मे उपस्थित होना बंद कर दिया था। उसके बाद कोर्ट ने आरोपी के पकडे जाने तक अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए लिफाफा बंद कर दिया था। आज किस्सू तिवारी के खिलाफ न्यायालय ने फैसला सुनाया।

You may have missed