google1b86b3abb3c98565.html

katni news महुए के पेड़ के नीचे खड़े किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत

कटनी।माधव नगर थाना अंतर्गत निवार चौकी के देवरी सानी गांव में गांज की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई।


कटनी।माधव नगर थाना अंतर्गत निवार चौकी के देवरी सानी गांव में गांज की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। देवरी सानी निवासी रामजी चौधरी 28 वर्ष शुक्रवार की दोपहर अपने खेत में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला और तेज गरज के साथ बिजली गरजने लगी। वह बारिश से बचने एक महुए के पेड़ के नीचे छिप गए। इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव पीएम के लिए भेजा है।