google1b86b3abb3c98565.html

Katni railway crime news: कटनी से स्टेशन से यात्री का बैग ले उड़ा अज्ञात आरोपी

कटनी। कटनी स्टेशन से अज्ञात आरोपी का बैग एक यात्री ले उड़ा। जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है। अज्ञात चोर की पतासाजी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मामले में युवक ने बताया है कि वह इटारसी से प्रयागराज की यात्रा कर रहा था।

कटनी। कटनी स्टेशन से अज्ञात आरोपी का बैग एक यात्री ले उड़ा। जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है। अज्ञात चोर की पतासाजी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मामले में युवक ने बताया है कि वह इटारसी से प्रयागराज की यात्रा कर रहा था। इसी दौरान यह वारदात हुई। उसके बैग में करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने के आभूषण और कपड़े सहित अन्य सामग्री थी। जीआरपी ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामले में नरसिंहपुर जिले के करेली गांव निवासी कमलेश गुप्ता ने बताया कि वह अपने परिवार व साथियों के साथ इटारसी पैसेंजर ट्रेन से प्रयागराज की यात्रा कर रहा था। जैसे सोमवार सुबह ट्रेन कटनी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पहुंची। इसी दौरान एक युवक उसका बैग लेकर भाग गया। बैग में करीब तीन तोला सोने के आभूषण और कपड़े रखे थे। चोरी की सूचना जीआरपी थाने में दी गई है। जीआरपी बैग लेकर भागने वाले आरोपी के संबंध में जानकारी जुटा रही है। 

You may have missed