google1b86b3abb3c98565.html

Katni news : जुहली के कंदरा हार में कुएं में मशीन डालने उतरे लोग जहरीली गैस का शिकार, कुएं के अंदर बेहोश

Katni news : जुहली के कंदरा हार में कुएं में मशीन डालने उतरे लोग जहरीली गैस का शिकार, कुएं के अंदर बेहोश


कटनी। गुरुवार देर शाम करीब पौने पांच बजे एनकेजे थाना क्षेत्र के जहुली के कंदरा हार में कुएं में बोरिंग मशीन व पाइप डालने उतरे ग्रामीण जहरीली गैस का शिकार हो गए। इनकी संख्या चार बताई जा रही है। यह सभी कुंए के अंदर बेहोश पड़े हैं।
घटना की जानकारी लगते ही एनकेजे थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि पहले दो लोग पाइप लेकर कुंए में उतरे थे। यह अंदर जाकर बेहोश हो गए। इनकी जानकारी लेने उतरे दो अन्य भी जब कुंए के अंदर गए तो बेहोश हो गए। वहां उपस्थित लोगों ने इस बात की सूचना ग्रामीणों को दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू के इंतजाम किए जा रहे हैं।
दुर्गम इलाके में खेत
एनकेजे के जुहली के जिस इलाके में यह हादसा हुआ है। वह काफी दुर्गम इलाके में है। यहां पर सिर्फ ट्रेक्टर के सहारे ही पंहुचा जा सकता है।  मौके पर विधायक, एसडीएम पहुंच रहे हैं। वहीं मौके पर  एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, नगरनिगम, फायर ब्रिगेड सहित रेस्क्यू के लिए जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है।

ये था घटना क्रम

पहले राम कुमार कुएं के अंदर पाइप डालने के लिए गए ।राम कुमार बेहोश हो गए फिर निखिल ने देखा की चाचा बेहोश हो गए है तो वो भी उन्हें बचाने के लिए उतरा जो बेशोस हो गया ।उसके बाद पास में खड़ा लख्चू सेन मदद बुलाने गया जो पिंटू और राजेश कुशवाहा को लेके आया ।फिर पिंटू कुशवाहा अंदर गया उसके बाद राजेश कुशवाहा गया जो सभी अंदर बेहोश हो गए ।उसके बाद राजेश कुशवाहा का भाई नीरज कुशवाहा कुएं के अंदर गया जो बाहर खड़े लोगो को बताया कि कुएं में अंदर सांस लेने में दिक्कत हो रही है जो आधे कुएं से वापस आ गया।

You may have missed