google1b86b3abb3c98565.html

Katni news : बरामदा धंसका, फिर मकान भी ढहा बाल-बाल बचा परिवार

कटनी। कटनी में एक परिवार अपने घर के अंदर सो रहा था। इसी दौरान बरामदा धंसक गया। इसकी तेज आवाज सुनकर परिवार बाहर निकला। जैसे ही परिवार बाहर निकला वैसे ही पूरा घर ही ढह गया।

 
कटनी के कावसजी वार्ड का मामला  


कटनी। कटनी में एक परिवार अपने घर के अंदर सो रहा था। इसी दौरान बरामदा धंसक गया। इसकी तेज आवाज सुनकर परिवार बाहर निकला। जैसे ही परिवार बाहर निकला वैसे ही पूरा घर ही ढह गया। इस तरह परिवार के बाहर आ जाने से पड़ा हादसा टल गया। घर गिरने के तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए। यह घटना शहर के कावस जी वार्ड में रविवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे घटित हुई।   परिवार में एक युवक की मौत  के बाद परिजन घर में एकत्रि थे। पिछले हफ्ते हुई मौत के मामले में अंतिम कार्यक्रम  की तैयारी की जा रही थी।  पिछले सोमवार की तार बिजली का तार गिर जाने की वजह से युवक अंकित बमनेहा की मौत हो गई थी। मामले में कावसजी वार्ड में  11000 केवी की मुख्य लाइन की तार टूटने में एक युवक अंकित बमनेहा की मौत हो गई थी। पूर्व पार्षद राजेश जाटव ने बताया कि अच्छा था कि घर के लोग बरामदा गिरने की आवाज सुनकर निकल आए थे नहीं तो यहां पर फिर किसी बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।  

You may have missed