google1b86b3abb3c98565.html

बेटी का इलाज करवाने जिला अस्पताल आया पिता हुआ था गायब, अब निकलवाया जाएगा शव

कटनी । अपनी बेटी का इलाज करवाने जिला अस्पताल आया पिता लापता हो गया। वह अपनी बेटी वंदना बाई आदिवासी का इलाज करवाने 24 जुलाई को पहुंचा था। इसके बाद 27 जुलाई को उसकी बेटी की अस्पताल से छुट्टी करवा कर जा रहा था।


इधर ढूंढते रह गए परिजन, उधर अस्पताल में ही हो गई थी मौत


कटनी । अपनी बेटी का इलाज करवाने जिला अस्पताल आया पिता लापता हो गया। वह अपनी बेटी वंदना बाई आदिवासी का इलाज करवाने 24 जुलाई को पहुंचा था। इसके बाद 27 जुलाई को उसकी बेटी की अस्पताल से छुट्टी करवा कर जा रहा था। इसी दौरान लापता हो गया था।बेटी ने बताया था कि वह अपने पिता को अस्पताल के गेट के पास छोड़कर अंदर दवाई लेने गई थी। इसी दौरान वह कहीं चले गए। काफी ढूंडा लेकिन उनका पता नहीं चला। वहीं पुलिस को एक अज्ञात शव अस्पताल के बाहर ही मिला था।वहीं बेटी सहित परिजन पिता को ढूंडते रहे आखिर परेशान होकर घर चले गए। इसके बाद कुठला थाना क्षेत्र के पठरा गांव निवासी कुठला थाना पहुंचे। यहां पर उन्होंने रघुवीर पिता विश्राम आदिवासी(55) की गुमसुदगी की रिपोर्ट लिखवानी चाही। उन्हें पुलिस ने घटना स्थल कोतवाली थाना अंतर्गत होने के कारण कोतवाली भेजा। यहां जब पुलिस ने कुछ दिनों पहले मिले मृतकों के फोटो दिखाए तो परिजनों ने रघुवीर की फोटो से उसकी पहचान कर ली। इसके बाद परिजनों को पता चला कि रघुवीर की मौत 27 जुलाई को अस्पताल के पास ही हो गई थी। यहां पुलिस ने शव को अज्ञात मानते हुए नियमानुसार रखने के बाद दफना दिया है। इसके बाद परिजनों ने शव की सुपुर्दगी मांगी है ताकि उसे अपने गांव ले जा सकें मामले में तहसीलदार की अनुमति के बाद आज शव निकाला जाएगा।

You may have missed