google1b86b3abb3c98565.html

Katni barhi news : पिता पुत्र पर मामला दर्ज,सडक़ खोदना पड़ा भारी

कटनी। बरही थाना अंतर्गत खिरहनी गांव में एक पिता पुत्र को सडक़ खोदना भारी पड़ गया। सचिव की शिकायत पर मामले में पिता-पुत्र पर बरही पुलिस ने कार्रवाई कर दी है। बरही पुलिस की शिकायत पर मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पुत्र को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

बरही थाना अंतर्गत खिरहनी गांव का मामला

कटनी। बरही थाना अंतर्गत खिरहनी गांव में एक पिता पुत्र को सडक़ खोदना भारी पड़ गया। सचिव की शिकायत पर मामले में पिता-पुत्र पर बरही पुलिस ने कार्रवाई कर दी है। बरही पुलिस की शिकायत पर मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पुत्र को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि खिरहनी गांव में मनरेगा तहत करीब एक वर्ष पहले बनाई गई सडक़ को बुद्ध सिंह पटेल(65) व उसके पुत्र कृष्ण कुमार पटेल(40) ने 5 अगस्त को सुबह करीब 11 से 12 बजे खोद कर करीब 10 बाई 10 का गड्ढा बना दिया था। इसे पुलिस ने शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और आमजन को संकट की स्थिति में डालना पाया। इसलिए मामले में 125, 324(5) 3(5) बीएनएस सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3(1)के तहत कार्रवाई की गई है।
बच्चों को स्कूल जाने में हुई बेहद परेशानी
मामले में पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के साथ पहुंचे सरपंच सचिव की शिकायत के बाद पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया था। यहां पर पाया गया कि पिता-पुत्र के इस कृत्य से स्कूली छात्रा-छात्राओं के अलावा आम नागरिकों का जीवन संकट में पड़ सकता था इसलिए इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।