google1b86b3abb3c98565.html

Katni News: हादसे में खो दिया विजयराघवगढ़ ने अपने हरदुआ कला का लाल

कटनी। विजयराघवगढ़ के हरदुआ कला के लाल की हादसे में मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।  यह हादसा सिक्किम के पाकयोंग जिले में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ। इस सडक़ हादसे में सेना के चार जवानों की मौत हो गई।

सैनिक की याद करके रो रहे लोग,गांव में पसरा मातम



कटनी। विजयराघवगढ़ के हरदुआ कला के लाल की हादसे में मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।  
यह हादसा ॉसिक्किम के पाकयोंग जिले में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ। इस सडक़ हादसे में सेना के चार जवानों की मौत हो गई। सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है। इसमें विजयराघवगढ़ के हरदुआ कला का रहने वाले प्रदीप पटेल पिता बैसाखू लाल पटेल की भी मौत हुई है। हादसा पश्चिम बंगाल के पैंडोंक से सिक्किम के जुलूक जाते समय हुआ।

मां के रो रोकर बुरे हाल


हादसे में मृत सैनिक अपने घर का इकलौता चिराग है। रो-रोकर मां के बुरे हाल हैं। अभी एक महीने पहले छुट्टी में गांव आया था। गांव में इस बात की सूचना पहुंची। हडक़ंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण सैनिक के घर में एकत्रित हो गए।