Katni barhi news: बरही के डोकरिया में चोरी, डोली रोड में चोरी का प्रयास
कटनी। बरही के डोकरिया गांव में एक स्कूल शिक्षक दंपति चोरी की वारदात का शिकार हो गए। वहीं बरही के डोली रोड में भी चोरी का प्रयास किया गया। चोरी की इन वारदातों के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है।
कटनी। बरही के डोकरिया गांव में एक स्कूल शिक्षक दंपति चोरी की वारदात का शिकार हो गए। वहीं बरही के डोली रोड में भी चोरी का प्रयास किया गया। चोरी की इन वारदातों के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है।
मामले में कमलेश कुमार तिवारी निवासी ग्राम डोकरिया ने बरही थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वह जब दोपहर में आए तो उनके घर का सारा सामना बिखरा पड़ा था। उनके पीछे का दरवाजा टूटा था। चोरों ने उनके घर की आलमारी को तोड़ते हुए नगदी व गहने पार कर दिए थे। घटना के वक्त वह पति पत्नी स्कूल चले गए थे। जब उन्होंने ढाई बजे आकर देखा तो घर का पीछे का दरवाजा टूटा था। उनके घर की आलमारी से चोरों ने पांच तोला सोना और आधा किलो चांदी पार कर दी थी। डोली रोड में मोटर वाइंडिंग की दुकान में चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया गया।
2 सितंबर को भी बुजबुजा में हुई थी वारदात
बरही में लगातार चोरी की वारदात हो रही हैं। इससे पहले 2 सितंबर को बरही में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। इस वारदात में चोरों ने करीब साढ़े तीन लाख के नगदी जेवर ले गए थे। चोरी यह वारदात रमेश प्रजापति के यहां हुई। रमेश पेशे से मूर्तिकार है। इससे पहले बरही के खितौली मार्ग में रहने वाले सेवानिवृत्त फूड इंस्पेक्टर बीके वर्मा के यहां से अज्ञात चोरों ने 10 लाख कीमती सोने-चांदी के आभूषण सहित 20 हजार नगदी पार कर दिए थे।