google1b86b3abb3c98565.html

Katni news: विसर्जन के बाद पसर गया मातम, तालाब में डूबा किशोर

कटनी। विसर्जन करने गया एक नाबालिग किशोर तालाब में डूब में गया। इससे उसके घर सहित मोहल्ले में मातम पसरा है। यह हादसा कुठला के चाका के धर्मकांटा के पीछे यह हादसा हुआ। इसके  बाद पूरे क्षेत्र में हडक़ंप की स्थिति बन गई।

कटनी। विसर्जन करने गया एक नाबालिग किशोर तालाब में डूब में गया। इससे उसके घर सहित मोहल्ले में मातम पसरा है। यह हादसा कुठला के चाका के धर्मकांटा के पीछे यह हादसा हुआ। इसके  बाद पूरे क्षेत्र में हडक़ंप की स्थिति बन गई।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब साढ़े 6 बजे अमित कुमार विश्वकर्मा पिता पुशऊ राम विश्वकर्मा (17) निवासी चाका की तालाब में डूबने से  मौत हो गई।  किशोर गणेश विर्सजन के बाद तालाब में उतर गया था। वह यहां पर नारियल लेने के लिए तालाब में उतरा था।  उसे तैरना नहीं आता था और डूब गया। इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में हडक़ंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना के बाद कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके बाद पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से शव निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस  मामले की जांच में जुटी है। वहीं घटना के बाद किसोर के घर व मोहल्ले में मातम पसर गया है। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। मामले की जांच जारी है।

You may have missed