Katni badwara news: बड़वारा में सडक़ हादसा घायल युवक की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत
कटनी। बड़वारा में सडक़ हादसे में घायल युवक की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने मामले मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।
कटनी। बड़वारा में सडक़ हादसे में घायल युवक की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने मामले मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना में दिवाकर सिंह पिता लाल सिंह(24) निवासी बम्हौरी थाना बड़वारा की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए शव को पीएम के लिए रखवाया है।जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार शाम करीब सवा सात बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि एनएचआई का गश्ती वाहन गंभीर घायल अवस्था में युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था लेकिन कुछ देर में ही युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।