google1b86b3abb3c98565.html

Katni crime news: कन्हवारा छैघरा में दामाद ने की ससुराल में चोरी, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मसरूका किया बरामद

0

कटनी। वाह रे दामाद, अपनी ससुराल को भी नहीं छोड़ा, अब इसकी ससुराल ही बदल जाएगी। मामले में एक दामाद को अपनी ही ससुराल से हार और झुमकी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से चोरी का मसरूका भी जब्त किया गया है। पुलिस मामले में दामाद से और पूछताछ में जुटी है ताकि मामले में अन्य चोरियों के संबंध में खुलासा हो सके।


पुलिस की सख्ती के बाद दामाद ने उगली अपनी काली करतूत

कटनी। वाह रे दामाद, अपनी ससुराल को भी नहीं छोड़ा, अब इसकी ससुराल ही बदल जाएगी। मामले में एक दामाद को अपनी ही ससुराल से हार और झुमकी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से चोरी का मसरूका भी जब्त किया गया है। पुलिस मामले में दामाद से और पूछताछ में जुटी है ताकि मामले में अन्य चोरियों के संबंध में खुलासा हो सके।
 मामले में कुठला थाना अंतर्गत कन्हवारा गांव में चोरी की यह वारदात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।  यह दामाद अपने ससुर के छोटे भाई के घर मेहमानी करने पहुंचा था। यहां दामाद ने गहने जेवर साफ कर दिए। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से मसरूका बरामद कर लिया है।  
कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया  कि फरियादी रवि कुमार चौधरी निवासी छैघरा कन्हवारा थाना कुठला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसके बड़े भाई रामकरण चौधरी का दामाद हंसराज चौधरी घर में मेहमानी में पत्नी के साथ आया था। अगले दिन सुबह दोनों लोग घर से चले गए थे। इनके जाने के बाद पत्नी ने देखा कि घर के अंदर लोहे की अलमारी मे रखे सोने का हार, एक जोड़ी झुमकी घर में नहीं मिले तब जेवरों की तलाश आस पास कमरे के अंदर की गई लेकिन जेवरात का  कोई पता नहीं चला ।  इनके द्वारा हंसराज चौधरी के ऊपर शंका जाहिर करते हुए जेवर कीमती 1,50,000 रूपये के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।  यह थाना कुठला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । 
 कुठला पुलिस ने बताया कि मामले में संदेही हंसराज चौधरी निवासी ग्राम इमलिया थाना बदेरा जिला मैहर से सख्ती से पूछताछ की गई।   इसने अपने रिश्तेदार के यहां से सोने के गहने चोरी करने की घटना घटित करना बताया तथा चोरी का सामान जब्त किया गया।  आरोपी हंसराज चौधरी  (20) निवासी ग्राम इमलिया थाना बदेरा जिला मैहर को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी से और भी अपराधों के बारे में पूछताछ जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *