Katni news भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी का 143वां रथयात्रा महोत्सव आज शहर में धूमधाम के साथ मनाया गया
कटनी – भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी का 143वां रथयात्रा महोत्सव आज शहर में धूमधाम के साथ मनाया गया।जगन्नाथ चौक स्थित श्री जगदीश स्वामी मंदिर से भव्य और विशाल रथयात्रा निकाली गई ।सुसजिज्जत रथ पर सवार हो कर जगन्नाथ महाप्रभु अपने भक्तों को दर्शन देने निकले।

कटनी – भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी का 143वां रथयात्रा महोत्सव आज शहर में धूमधाम के साथ मनाया गया।जगन्नाथ चौक स्थित श्री जगदीश स्वामी मंदिर से भव्य और विशाल रथयात्रा निकाली गई ।सुसजिज्जत रथ पर सवार हो कर जगन्नाथ महाप्रभु अपने भक्तों को दर्शन देने निकले।
मिलन ग्रुप एवं महिला मंडल, बजरंग बाल रामायण समाज परिवार का विशेष सहयोग रहा आज सुबह सरावगी परिवार की ओर से भगवान श्री को पोशाक भेंट की गई व महाआरती कर प्रसाद का भोग चढ़ाया गया।
लोक नृत्य एवं केरल के भक्ति बैंड रहेंगे आकर्षण का केन्द्र रथयात्रा में छत्तीसगढ़ का आदिवासी लोक नृत्य एवं केरल के भक्ति बैंड आकर्षण का केंद्र रहें । भगवान जगन्नाथ जी का 1100 दीपों से महाआरती की गयी। उसके बाद स्थयात्रा शुरू हुयी, जो आजाद चैक, शेर चौक, सुक्खन चौक, झंडा बाजार, सुभाष चौक होते हुए सब्जी मंडी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।
स्थयात्रा में बागेश्वर धाम शिष्य मंडल द्वारा महाआरती
स्थ यात्रा महोत्सव में बागेश्वर धाम शिष्य मंडल द्वरा आजाद चौक में महा आरती की गई ।इसी तरह वापसी रथ यात्रा पर 4 जुलाई को भी आजाद चैक में जगनाथ स्वामी जी की महा आरती उतारी जएगी। शिष्य मंडल की ओर से बताया गया कि इसी दिन बागेश्वर धाम पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज का जन्मोत्सव है। बागेश्वर धाम शिष्य मंडल ने स्थ यात्रा महोत्सव के दिन और वापसी के दिन आयोजित महा आरती में श्रद्धालुओं से पहुंचने की अपील की है।
