google1b86b3abb3c98565.html

“प्रशासन के सामने खुलेआम धमकी और गालीगलौज, ग्रामीणों में आक्रोश”

“प्रशासन के सामने खुलेआम धमकी और गालीगलौज, ग्रामीणों में आक्रोश”

“खदान की ब्लास्टिंग से जीवन खतरे में, कार्रवाई की मांग”

“खदान विवाद में गुंडागर्दी: पुलिस के सामने दी गई बंदूक निकालने की धमकी”**

भदावर गांव में आज सुबह एक बार फिर खदान संचालकों की दबंगई सामने आई, जब खदान में हुई तेज़ ब्लास्टिंग के बाद पत्थर ग्रामीणों के घरों तक आकर गिरे। सुबह 10:30 बजे की गई इस ब्लास्टिंग से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया और उन्होंने खदान को बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार, खदान संचालक संदेश जैन जैसे ही पहुंचे, उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और यहाँ तक कि बंदूक निकालने की धमकी भी दे डाली। यह पूरी घटना बड़वारा थाना प्रभारी के.के. पटेल के सामने हुई, लेकिन वह मूकदर्शक बने रहे।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संदेश जैन चार गाड़ियों में बाउंसरों को लेकर पहुंचे थे, जिनका उद्देश्य ग्रामीणों को डराना और मारपीट करना था। ग्रामीणों के अनुसार, संदेश जैन के साथ मौजूद चतुर्वेदी नामक व्यक्ति ने भी थाना प्रभारी पर दबाव बनाकर ग्रामीणों को उठवाने की बात कही और ग्रामीणों को लगातार धमकाता रहा।

ग्रामीणों का कहना है कि खदान संचालक खुलेआम दावा कर रहे थे कि उन्होंने शासन-प्रशासन में पैसा दे रखा है और किसी की इतनी औकात नहीं जो उनकी खदान पर सवाल उठा सके। इस दौरान प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता भी ग्रामीणों के आक्रोश का कारण बनी रही।

ग्रामीणों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और आरोप लगाया है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

ग्रामीणों द्वारा भी संचालक के वाहनों और पोकलेन में की गई तोड़फोड़ और किया गया नुकसान।

You may have missed